ओरछा सीएएफ कैंप में जवान ने खुद को मरी गोली. गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत,
सीएएफ कैंप में सनसनी


नारायणपुर: ओरछा थाना क्षेत्र के कैंप में सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मार ली है. गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल जवान के गोली चलाने का कारण पता नहीं चला है.जवान का नाम अनिल यादव बताया जा रहा है. एएसपी जयंत वैष्णव ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.