तेलंगाना से दंतेवाड़ा लौटे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत
क्रोनिक टीबी एवं कार्डियोमेगेली से पीडि़त था देवा
दिनेश गुप्ता दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा -तेलंगाना से दंतेवाड़ा लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इस युवक में टीबी के लक्षण थे साथ ही तेलंगाना ट्रेवल हिस्ट्री के कारण पूरे दंतेवाड़ा में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के टेलम में चार लोग तेलंगाना से वापस लौटे थे जिसमें से इसकी तबियत खराब थी। गांव वालों ने इन्हे अंदर आने नहीं दिया। सूचना मिलने पर युवक का सैंपल आज ही लिया गया था। तबियब की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल गांव में युवक के प्रवेश नहीं हो पाने से सामुदायिक संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है।मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसपीएस शांडिल्य ने बताया कि टीबी के लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं। युवक को बीते दो वर्ष से टीबी की शिकायत की बात सामने आई है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा। कटेकल्याण ब्लॉक के तेलम निवासी देवा पिता जोगा को कल 12 अप्रैल को शाम 5 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देवा टीबी का पुराना मरीज था और कार्डियोमेगेली से पीडि़त होने के साथ ही निमोनिया से भी ग्रसित था। उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए आज 13 अप्रैल को उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर रिफर किया गया था, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई।