ट्रक की ठोकर से शिव मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त।
चमत्कारी शिव लिंंग व नन्दी पूरी तरह सुरक्षित।


रिपोर्टर-बब्बी शर्मा
कोण्डागांव, सोमवार की मध्य रात्री शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक३०के किनारे बना लगभग७०वर्ष पुराना शिव मंदिर ट्रक की ठोकर से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। देर से प्राप्त जनकारी अनुसार ट्रक क्र०सी०जी००४-एम०आर०८४८७जो जितेंद्र मसीह,रायपुर के नाम पर पंजीकृत है.जिसे राकेश यादव पिता धन्ना लाल यादव उम्र२६वर्ष निवासी विश्रामपुर जिला बलौदाबाजार जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर मिर्ची का परिवहन कर रहा था.तालाबंदी के चलते वाहन चालक अकेले ही वाहन में था।रात्रि लगभग एक बजे शहर के अन्दर बंधा तालाब के आगे बने वर्षों पुराने गुमटी नुमा शिव मंन्दिर के पास पहुँँचते हीअगला टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक की मंदिर से टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरा का पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया परन्तु ईश्वरीय चमत्कार ऐसा कि अन्दर स्थापित शिवलिंग की जलहरी व नंदी जो सफेद संगमरमर पत्थर से बना है पर एक भी खरोंच तक नहीं आई जबकि अन्य पत्थर के मुकाबले संगमरमर काफी नरम होता है। कई लोगों की इस मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा व आस्था है इस चमत्कारी शिव मंदिर के बारे कहा जाता है कि भोले बाबा के द्वार से कोई भी आज तक खाली हाथ नहीं लौटा है भोलेनाथ ने सभी की झोली भरी है। इस मंदिर को सड़क किनारे से हटा कर अन्ययंत्र स्थापित करने का प्रयास किया जा चुका है पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते नहीं हो पा रहा है।