नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय ने समस्त कोरोना योद्धाओं को
,क्वारेंटाइन में लगे शिक्षक समेत धार्मिक ,सामाजिक लोगो को 100 एम एल सैनी टाइजर के 10 ,10 बोटल का वितरण किया।


किरंदुल :-नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय ने समस्त कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी ,स्वास्थ्य ,सफाई ,बिजली ,आंगनबाड़ी ,क्वारेंटाइन में लगे शिक्षक समेत धार्मिक ,सामाजिक लोगो को 100 एम एल सैनी टाइजर के 10 ,10 बोटल का वितरण किया वही
नगर को सैनी टाइज करने के लिए सैनीटाइजिंग मशीन भी मंगाया गया है ।इसके जरिये शहर को सैनी टाइज किया जाएगा।
मृणाल राय अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने समस्त पार्षदों एवं व्यापारी संघ ,एनजीओ को भी सैनी टाइजर वितरण किया ।
मृणाल रॉय का कहना है कि इस कोरोना संकट में अध्यक्ष होने के नाते मेरा दायित्व बनता है की किरंदुल नगर को मैं कोरोना महामारी से दूर रख सकू और शहर को स्वच्छता बनी रहे ।
मुख्यानगरपालिका अधिकारी आर पी नेताम ,इंजीनियर संतोष नेगी ,उपाध्यक्ष बाल सिंह ,दिनेश ,अमृत टंडन ,राजू कुंजाम,कृति राणा ,गायत्री साहू ,मनोज छालीवाल, संदीप जैसवाल,मंगल कुंजाम,संतोष मरकाम ,धीरज पांडेय मौजूद थे ।