पीपल केयर जनसेवा समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक व नगर पालिका सीएमओ को दिया गया मास्क व सेनेटाइजर
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने समिति के कार्यों की सराहना
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा,


दंतेवाड़ा:-पीपल केयर जनसेवा समिति द्वारा आज दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से मुलाकात कर प्रोटेक्शन किट का डेमो दिखाया गया। तथा 300 नग मास्क एवं 20 बोतल सैनिटाइजर 100ml की पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव को सौंपी गयी। जिससे कि हमारे जवान जो इस लॉक डाउन को सफल बनाने में लगे हैं वो भी सुरक्षित रहे। तथा जवानों को भी थोड़ी राहत मिल सके। तत्पश्चात नगर पालिका दंतेवाड़ा के सीएमओ की मांग पर छह प्रोटेक्शन कीट एवं 6 सैनिटाइजर की 100ml की बोतल सीएमओ को सौंपी गई। जिससे जी नगर के सफाई कर्मी अपने आपको शहर को सैनिटाइज करते वक्त सुरक्षित स्वंय को महसूस कर सकें। नगर पालिका दंतेवाड़ा सीएमओ द्वारा और भी प्रोटेक्शन कीट एवं मास्क की मांग की गई है, जिसे 2 या 3 दिनों में पीपल केयर जनसेवा समिति सदस्यों के द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवम सीएमओ दंतेवाड़ा द्वारा समिति की सराहनीय पहल की प्रशंसा भी की गयीं। गौरतलब है कि पीपल केयर जन सेवा समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज डिमरा पाल में 500 से ज्यादा प्रोटेक्शन किट, 300 नग ओटी गाउन, 3000 से ज्यादा मास्क, 50 नग इलेक्ट्रिक हीटर एवं थर्मस, 1000 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर पहले ही सौंपा जा चुका है।तथा इसके अलावा नगर पंचायत गीदम में, नगर पंचायत दोरनापाल में भी प्रोटेक्शन किट , मास्क, निशुल्क प्रदान किया जा चुका है।पीपल केयर जन सेवा समिति द्वारा कहा गया है कि यदि इन उपकरणों की आवश्यकता पड़ी तो समिति द्वारा निशुल्क पुनः प्रदान किया जाएगा।इस दौरान समिति के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी एवम जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता उपस्थिति रहे।