सेमियालता में लाख उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

आशीष परिहार कांकेर
आदिवासी उप योजना अंतर्गत सेमियालता में लाख उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों के 78 लाख उत्पादक कृषक सम्मिलित हुए। कार्यशाला में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीरबल साहू, वैज्ञानिक उपेन्द्र कुमार नाग, वैज्ञानिक डॉ. कोमल सिंह कोर्राम एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के सहायक प्राध्यापक देवचन्द सलाम ने कृषकों को लाख उत्पादन की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के सलाहकार डॉ. रत्नाबती ने कृषकों को कृषि ऋण संबंधी जानकारी और कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के मौसम वैज्ञानिक डॉ हेमन्त कुमार भुआर्य ने कृषकों को मेघदूत एप्प की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ डी सूर्यम दोरा, डॉ सीएल ठाकुर भी उपस्थित थे।