November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

लगातार हो रही कार्यवाही से दुर्घटनाओं में आ रही कमी

आशीष परिहार कांकेर

पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक कराने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं
कांकेर- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर भोजराम पटेल के आदेशानुसार एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर कीर्तन राठौर के निर्देशानुसार यातायात नियमो का उलंग्घन करने वालो पर आज 5 फरवरी को शहर 7 से किलोमीटर दशपुर से आगे दुधावा मार्ग पर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सुरक्षित स्थान चिन्हित कर वाहन चेक पोस्ट लगाया गया। इस दौरान छोटी वाहनों के चालक को हेलमेट पहन चलने एवं कार चालको को सीट बेल्ट लगाकर चलाने की समझाईश दी गई। साथ ही यातायात के सुरक्षा सम्बन्धी महत्त्व पूर्ण जानकारी सभी को दी गई।इस दौरान यातायात के नियम पालन नहीं करने वाले दो बस क्रमांक CG 04 E 3385 एवं CG 19 F 0586 दोनों बस चालको द्वारा मौके पर यात्री बस का परमिट एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस पेश नहीं करने पर बस चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं की कार्यवाही कर सम्मन शुल्क जमा कराया गया। साथ ही उन्हें वाहन एवं स्वयं का दस्तावेज साथ रखने व वाहन को तेज गति से नहीं चलाने की समझाईश दी गई। चेकिंग के दौरान एक पिकअप माल वाहन मे चालक द्वारा जोखिम लेकर लापरवाही पूर्वक यात्रीयों को बैठाकर सफर कराया जा रहा था। वाहन को रोक कर तत्काल चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट की चलानी कार्यवाही की गई। साथ ही उक्त पिकअप वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तिकरण हेतु पृथक से परिवहन शाखा कांकेर भेज दिया गया। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा छोटी बड़े वाहन चालक द्वारा यातायात का नियम पालन नहीं करते पाए जाने से कुल 28 मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं सहित चलानी कार्यवाही किया गया।जिनमें कुल 13000 जुर्माना शुल्क के रूप मे वसूला गया। श्री मान वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्ग दर्शन मे यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सडक दुर्घटना के मृत्यु दर को सामान्य करने आर्थक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही समस्त जन समुदाय एवं राहगीर तथा छोटी बड़ी वाहन के चालक को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर छोटी बड़ी वाहनों के चालको को लिमिट गति मे वाहन चलाने की समझाईश दी जा रही है
इस पूरी कार्यवाही में यातायात प्रभारी रोशन कौशिक एएसई केजुराम रावत एएसई सतेंद्र पूरी गोस्वामी व अन्य स्टॉप मवजूद

Related posts

सोमगांव कला की चौपाल में आई स्कूल के शौचालय की समस्या
मौके पर ही स्वीकृत किया शौचालय, सोमवार से निर्माण कार्य शुरू होगा

jia

पीत पत्रकारों की जकड़ में दंतेवाड़ा
तामझाम से करते हैं प्रभावित
आसान उपाय से होंगे बेनकाब

jia

मेकाज में इस महीने नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, जांच हुए 228 के,
बस्तरवासियों के लिए आई अच्छी खबर, कोविड के मरीज हुए शून्य

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!