मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोटा राजस्थान में पढ़ाई या कोचिंग करने वाले बच्चों के अभिभावकों से कहा चिंता न करें
बच्चों की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की
शासन ने हरेक जिले में सम्पर्क हेतु बनाया नोडल अधिकारी

दन्तेवाड़ा जिले हेतु अपर जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल होंगे नोडल अधिकारी
दन्तेवाड़ा- 18 अप्रैल 2020- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोटा राजस्थान में छत्तीसगढ़ के पढ़ाई या कोचिंग करने वाले बच्चों की देखभाल और उनकी समुचित देखरेख हेतु बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से कहा है कि वे अपने बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए चिंता नहीं करें, छत्तीसगढ़ सरकार अपने बच्चों की देखभाल और उनकी हर व्यवस्था के लिये कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा है कि यदि कोटा में रहने वाले हमारे किसी बच्चे को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो, तो इन बच्चों के अभिभावक पूरी जानकारी के साथ अपने जिले के कलेक्टर को अवगत करवा सकते हैं, ताकि कोटा राजस्थान में उन बच्चों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इन बच्चों की सहायता के लिये राजस्थान सरकार ने इस हेतु कोटा राजस्थान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और हेल्पलाइन नंबर कोविड कंट्रोल रूम कोटा राजस्थान के दूरभाष नम्बर 074423225342 स्थापित किया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य से पढ़ाई और कोचिंग हेतु बड़ी संख्या में कोटा राजस्थान जाने वाले बच्चों की दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से इन बच्चों की समुचित देखभाल और सुरक्षा पर ध्यान दिये जाने का आग्रह किया, जिस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने उन्हें इन बच्चों के लिये हरसंभव मदद करने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने कटिबद्धता व्यक्त की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दिशा में सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ आवश्यक पहल करने के साथ राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित किये जाने का निर्देश दिया है। राज्य शासन द्वारा इस हेतु सभी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारे दन्तेवाड़ा श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा जिले के लिये अपर जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल मोबाइल नंबर
070003-71782 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के ऐसे किसी भी बच्चों के कोटा राजस्थान में रहने के दौरान किसी भी तरह की सहायता के लिये सम्बन्धित नोडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल से सम्पर्क करने का आग्रह इन बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से किया है।