बेमेतरा जिले के हर घर तक सूखा अनाज व हरी सब्जियां पहुंचाई ,


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :-रोज़ कमाने खाने वाले व असहाय के बीच लगातार योगेश तिवारी पार्षद ने सूखा राशन बांटा जा रहा है। जो कि बेमेतरा जिले के हर वार्ड व गांवो का अपने के प्रति कर्तव्य है ।
बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-01के21 वार्डो तथा गांवो के वार्ड के असहाय गरीब को लोगों के बीच सूखा राशन बांटते हुए उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि हर असहाय घर को सूखा राशन व हरी सब्जियां मुहैया कराया जा रहा है जो कि जरूरी है कोविड 19 को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा पूरे भारत में धारा 144 में लागू की गई। जिससे शहर में कामकाज बंद है। जो लोग रोज कमाने खाने वाले हैं। उनको भोजन मिलने का कोई साधन नजर नहीं आ रहा है। उसको देखते हुए योगेश तिवारी ने पुरे बेमेतरा जिले में मेरे द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को सूखा अनाज व हरी सब्जियां मुहैया कराई जा रही है ।