November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मॉर्निग क्रिकेट क्लब ले रहा है, बेजुबान पशुओं की सुध।

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा:-सेवा संकल्प और समर्पण का भाव लेकर आज कोरोंना कोविन्द 19 महामारी के दौर में जंहा लोग अपने घरो मे लॉक डाउन का पालन कर घरो से बाहर नही निकल रहे है।वही मॉर्निग क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा पुरे विश्व में फैले हुए कोरोना कोविद 19 की महामारी के पीड़ितो के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100/- रुपये की सहयोग करने के लिए स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा को प्रदान की गई हैं। देश के प्रधानमंत्री ने इस महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहने के लिए कहा था। इसके बाद अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने अपने अपने तरह से लोगों को राहत पहुंचा रहे ।मार्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही बेजुबान जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की है।क्योंकि लॉक डाउन के बाद बेजुबान जानवरो को चारे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब में लाक डाउन के दूसरे दिन से स्वयं के खर्चे पर बेजुबान जानवरों को हरी हरी सब्जियां बांटने का कार्य प्रत्येक वार्ड़ो में किया जा रहा है। साथ ही नगर में घूम रहे बेजुबान पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी ली है। प्रतिदिन सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर क्लब के द्वारा बेजुबान पशुओं को खिलाया जा रहा है ।इस पहल को लोगों ने बहुत ही सराहा हैं। क्योंकि लाक डॉउन के द्वारा तो जुबानी लोग अपने तकलीफ को तो किसी न किसी को बोल कर बता देते हैं। परंतु यह बेजुबान पशुओं के दुख तकलीफ को जानने व समझने का कार्य मार्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया एवं लॉक डाउन मे 24 घंटे कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी,डॉक्टर,पुलिस व मिडिया कर्मी को भी सम्मानित करने की बात कही गई है ।इस पहल पर बेमेतरा जिले के लोगों ने काफी सराहा है।

Related posts

शत-प्रतिशत जाति प्रमाणपत्र होगी प्राथमिकता-विनीत नंदनवार
पुरानी अच्छी योजनाएं जारी रहेगी

jia

जिला पुलिस द्वारा बालोद थाना सुरेगांव और थाना अर्जुंदा क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रो,कंटेन्टमेंट जोन एवं ग्रामों का फ्लैग मार्च कर किया निरीक्षण।

jia

बटन चाकू लेकर घुम रहा युवक आया पुलिस के हाथ
कोतवाली पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!