पुलिस कप्तान ने ली सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक

आशीष परिहार कांकेर
कांकेर जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे पुलिस कप्तान ने पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए नक्सल उन्मुलन, अपराध पर नियंत्रण, विवेचना में उन्नत तकनीकों का उपयोग एवं बदलते समाज एवं परिवेश के अनुरुप अद्यतन करने हेतु भविष्यानुमुखी बैठक लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से शिकायतों, मर्ग, अपराध निराकरण को प्राथमिकता एवं योजना बध्द तरीके से कार्य करने को निर्देशित किया गया।
साइबर के इस आधुनिक युग में पुलिस को अधिकाधिक नई तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा, इसके लिए आगामी दिनों में प्रशिक्षण देने की भी बात कही गई । तथा ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले हाट-बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की बात कही। और साथ ही शराब, सट्टा, जुआ के पुरे चैनल की पड़ताल कर अंतिम आरोपी तक टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए आदेशित भी किया गया।
साथ ही चुनाव एवं पुलिंसिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो और कर्मचारीयो को पुरस्कृत भी किया गया।