नक्सलियों ने नेरली घाटी में फेका पर्चा, 16 अप्रैल की मुठभेड को बताया फर्जी।
नक्सलियों ने पुलिस पर आंसू सोढ़ी को डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डालने का लगाया आरोप।


दंतेवाड़ा/गीदम
दन्तेवाड़ा- नक्सलियों ने भांसी से बचेली की ओर जाने वाली मुख्यमार्ग के
बीच नेरली घाटी में पर्चा फेक 16 अप्रैल को जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा
के थाना बचेली, भांसी, क्षेत्र से लगे सरहदी जिला बीजापुर के थाना
गंगालूर, मिरतूर क्षेत्र के ग्राम हुर्रापाल, इंण्ड्रीपाल, ऐटेपाल के बीच
पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 10-11 बजे माओवादियों भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चंद्रन्ना डीव्हीसीएम कमलू पुनेम की टीम के साथ हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताया है। मारे गये नक्सली जिसकी पहचान उनके परिवार वालो ने आसू सोढ़ी उम्र 32 निवासी केतुलनार थाना कुटरू जिला बीजापुर के रूप में किया है। दन्तेवाड़ा पुलिस ने इस मुठभेड में मारे गये आसू सोढी को 08 लाख का ईनामी नक्सली, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य, के रूप में इसकी शिनाख्त की है।
नक्सलियों ने पर्चे में आसू सोढी की उम्र 17 साल होने का जिक्र किया है।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में उसकी उम्र 32 साल बताया है। नक्सलियों ने
पुलिस पर मृत नक्सली आंसू सोढ़ी को डंडे से पीट-पीट कर बडे ही बेरहमी से मार डाला है, नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है।