आज के नायक
विशेष मानसिक अवस्था वाले असहाय व्यक्ति को पुलिस कर्मी ने दिया अपने लिये रखा भोजन
समाज के लिये पेश की एक मिशाल

यूंही प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल मे स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियों के सम्मान में ताली व थाली बजाने को नही कहा था। अपने कर्तव्य और और संवेदनशीलता का एक उदाहरण बीजापुर जिले में पदस्थ आरक्षक पूनम मरकाम ने प्रस्तुत किया। लॉक डाउन के इस विकट परिस्थितियों में जब घर से बाहर पेट भरने का कोई जरिया नही है तब भी घर से ड्यूटी आते वक्त रास्ते में मिले भूख से व्याकुल विशेष मानसिक अवस्था वाले असहाय व्यक्ति को उन्होंने तुरंत अपने टिफिन से भोजन करा दिया। इस समय जब दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही हैं और पूरा देश लॉकडाउन मे है और सभी कर्मचारियों को घर मे ही रह कर कार्य करने को कहा जा रहा है। उस वक्त में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे इस पुलिस कर्मी द्वारा स्वयं की परवाह न करते हुये अपना भोजन जरूरतमंद को दे देना प्रशंसनीय है। इस पुलिस कर्मी ने समाज को एक प्रेरणा देने का भी काम किया है।