22 माह के बाद मिला बुजुर्ग गरीब परिवार बिरजू को उज्जवला का लाभ आँखों में लौटी चमक
किसान इंडेन गैस एजेंसी करती रही बिरजू को गुमराह,सोलह अप्रैल को मिला हक़।


रिपोर्टर -बब्बीशर्मा:-कोण्डागांव
कोण्डागांव जहाँ एक ओर देश के यश्सवी प्रधानमंत्री गरीब दीन दुखियों व जरूरत मंद लोगों की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए नित नई योजनाएं बनाने एवं उनके क्रियान्वयन हेतु कृतसंकल्पित हैं वहीं देश में कुछ लोग अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आते हैं।
हाल में प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय इण्डेन गैस के वितरक किसान इण्डेन जो एक सहकारी संस्था है,
के प्रबंधक रवी राव एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारीयों द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अस्पताल वार्ड निवासी बिरजू यादव (६५वर्ष)व उनकी पत्नी फूल कुवंर साहु (६२वर्ष) को लगभग बाईस माह से उनका हक न देना विचारनीय प्रश्न है कि इस कृत्य के पीछे उनकी क्या मंशा रही होगी?
प्रकरण इस प्रकार है– लगभग दो वर्ष पूर्व उज्ज्वला योजना अन्तर्गत आवेदन इण्डेन गैस एजेंसी कोण्डागांव में जमा किया था,जो कि इण्डेन गैस कम्पनी द्वारा दिनांक ०४/०६/२०१८को स्विकृत हो कर हितग्राही के नाम पर घरेलु गैस कनेक्शन जारी कर दिया गया था।परन्तु स्थानीय वितरक द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया हितग्राही द्वारा अनेकों बार संम्पर्क किया जाता रहा, हर बार कोई न कोई बहानेबाजी कर दी जाती।
वृद्ध बिरजू साहू व उनकी धर्म पत्नी का कोई भी वारिस/नाते रिश्तेदार नहीं है.दोनों दम्पत्ति चाय,भजिया पकौड़े की रेहड़ी लगा कर जीवनोपार्जन करते हैं,पर तालाबंदी के इस दौर ने उनकी रोजी रोटी पर भी ताला लगा दिया है घर पर शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध राशन तो है पर बिना ईंधन के कैसे भोजन बनेगा इसी चिंता में अस्वस्थता के चलते कुछ समय चिकित्सालय में भी दाखिल करना पड़ा।
जब पुरा प्रकरण J_I_A News की जनकारी में आया तो पूरी पड़ताल कर व जिला खाद्य अधिकारी शान्ति ध्रुव,अनुविभागीय अधिकारी(रा०) से सम्पर्क करने पर अधिकारी द्वय के सहयोग व प्रयासों से अन्ततःह बृद्ध दम्पति को गैस कनेक्शन सोलह अप्रैल को मिला गया, दोनों वृद्धों ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अधिकारीयों को ढ़ेरों आशीष दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।