कोन्टा का मणिकेश्वर स्वामी शिव मंदिर ट्रस्ट साबित हुआ गरीबो के लिए वरदान

बी महेश राव:-सुकमा/कोंटा,
छत्तीसगढ़ के अंतिम इलाके में बसे त्रिवेणी संगम के नाम से प्रसिद्द व उड़ीसा,तेलांगना-आंध्रप्रदेश राज्य के सरहद पर बसा कोन्टा नगर में पूर्वकालीन मणिकेश्वर स्वामी मंदिर का ट्रस्ट लाकडाउन के चलते बेसहारा लोगो के लिए दिन ब दिन वरदान साबित हो रहा है
मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ट सदस्य व जन सेवक पी विजय नायडू ने जानकारी देते हुए बताया की रोजाना 100 से ज्यादा जरूरत मन्द परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था कर उनके घरों तक पहुचाया जा रहा है उन्होंने आगे बताया कि जब जब इस इलाके में इस प्रकार की विपत्तियां व संकट आया है चाहे अति वृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात निर्मित हुआ हो या इलाके में अकाल की स्थिति बनी हो तब तब हमेशा की तरह मंदिर ट्रस्ट जरूरत मन्द लोगो की सेवा की है