November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेमेतरा पुलिस ने बेमेतरा शहर में सायकल रैली निकाल कर शासन के निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु अपील की।

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा:- आज पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस के नेतृत्व में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीएम बेरला दुर्गेश वर्मा, प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक तोमेश वर्मा व थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी सउनि संतोष ध्रुर्वे एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोबिया चौक से पुराना बस स्डैण्ड, प्रताप चौक, नया बस स्टैण्ड, सदर बाजार, बाजारपारा, सितला सिंघौरी मंदिर, गस्ती चौक होते हुए वापस कोबिया चौक में बेमेतरा सायकल रैली का समापन किया गया। तथा बेमेतरा पुलिस द्वारा नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी आमजन से की गई। चुंकिे कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है इसलिए हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ – साथ अफवाहो से भी बचना है। उन्होने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की। तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ – भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। शासन के निर्देशों का पालन करें व लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें तथा बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से मास्क लगाकर निकले व सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।

Related posts

सोनारु पत्नी को पहली बार मोटरसायकल पर ले गया मायके तो पत्नी की खुशी हुई दुगुनी
गोबर बेचकर सोनारु ने खरीदी मोटरसायकल और कराई घर की मरम्मत

jia

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में 6 करोड़ 23 लाख रूपए लागत के 13 विकास कार्यों की दी सौगात

jia

सड़क हादसे में घायल हुआ बसपन का प्यार फ्रेम सहदेव
अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में सवार होकर जाने के दौरान हुआ घायल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!