सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान
तिलक लगाकर सभी को कराया भोजन


आरती सिंग:-गीदम,
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में आज आचार्य दीदियों द्वारा देश के कर्मवीर सफाई कर्मचारी डॉक्टर नर्स एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को भोजन कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस मे भूतपूर्व छात्र अतुल सिंह, शंकर कड़ती, सुशीला, श्यामवती, मूलचंद बरडिया, संदीप निर्मलकर एवं पारावासियों का सहयोग रहा। इन सभी कर्मवीरों को भोजन कराकर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। समिति के व्यवस्थापक दयाशंकर गुप्ता, विजय प्रसाद तिवारी, सोमेश गुप्ता, शिवराज नेताम, जगन्नाथ गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग साठ सफाई कर्मचारी, बाइस स्वास्थ्य कर्मी, व तीस पुलिस कर्मियों को भोजन कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य विजय दुबे ने बताया कि यह कार्य उन्होंने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से किया है। यह कार्यक्रम संगीता कड़ती, चैतराम कड़ती, संदीप निर्मलकर व मूलचंद बरडिया के आर्थिक सहयोग से किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी आचार्य दीदियों का सराहनीय योगदान रहा।