गरीबी उन्मूलन अभियान की हुई समीक्षा
कार्यकारिणी समिति बनाने कलेक्टर श्री वर्मा ली बैठक
स्व सहायता समूहों से होगा गरीबी उन्मूलन

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल 2020।। राज्य के सर्वाधिक पिछड़े माने जाने वाले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में गरीबी उन्मूलन अभियान और विकास कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल के द्वारा कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसमें उन्होंने दंतेवाड़ा से गरीबी मुक्त करने के लिए शुरुआत करने संबंधी योजना की प्रति जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को प्रेषित की है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन में शासकीय तथा निर्माण कार्यो में कुछ छूट मिलने पर जिला के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष की बैठक ली, जिसमें उन्होंने गरीबी उन्मूलन हेतु मुख्य सचिव द्वारा दिए गए सलाह और योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाते हुए एक टॉस्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए। जिले को गरीबी की समस्या से उबारने के लिए शुरुआत ग्रामीण विकास से करने को कहा। प्रत्येक गांव में महिला स्व सहायता स्थापित करने और उन्हें सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, अंडो का उत्पादन, मछली पालन आदि आदि का एनआरएलएम के तहत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए । जिले मे लगभग 36 हजार गरीब हैं उन्हें समूहों में जोड़ने और मनरेगा के तहत रोजगार देने के निर्देश दिए खासकर कटेकल्याण और कुआकोण्डा ब्लॉक के अंतर्गत अधिक ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने क्लस्टर बनाकर हरेक हितग्राही को कई योजनाओं का लाभ दिलाने कहा। इस दिशा में पशुधन विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन आदि को निर्देश दिये और मुर्गी, अंडा, कड़कनाथ, मछली, सब्जी, फसल आदि का व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन किये जाने कहा। उसमे रोजगार गरीबों को, महिलाओं को स्व सहायता समूह बनाकर दिया जाए साथ ही सुपोषण अभियान, आंगनबाड़ी, स्कूलों, आश्रम, छात्रावास,आदि में गर्म भोजन में उपयोग होने वाले अंडो, सब्जियों, दाल आदि की आपूर्ति जिले से ही हो।गौठानो को आजीविका केंद्र के रूप में रूपांतरित करने को कहा।वनोपज की अधिक से अधिक मात्रा में एसएचजी के माध्यम से खरीदी कराके उसका संग्रहण और प्रसंस्करण करने कहा। उन्होंने पात्र ग्रामीणों को वन अधिकार तहत पट्टा प्रदान करने और प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलाने का प्रयास करने कहा। स्व सहायता समूह बनाकर उसके माध्यम से ही लोगों को रोजगार और आय सृजित करने से ही गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में डीएफओ श्री संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल सहित सीईओ जनपद पंचायत और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।