पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में अधीनस्थ क्रमर्चारीयों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण


बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव विगत दिवस जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देश के परिपालन म़ें यातायात प्रभारी रवी पाण्डेय के मार्ग दर्शन में पुलिस विभाग के यातायात प्रभाग से सम्बंधित सभी क्रमर्चारीयों का स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त चाप,मधुमेह व शारीरक तापमान आदि का परीक्षण किया गया,सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य पाये गये।