November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

किरन्दुल –आगजनी पर सुपरवाइजर का बड़ा खुलासा—

आगजनी करने आए लोग मांग रहे थे काम और मुह में कपड़ा बांध कर छुपाई पहचान–

नक्सलियों के नाम पर किसी और ने तो नही दिया घटना को अंजाम–पुलिस कर रही बारीकी से जांच

आज़ाद सक्सेना संवाददाता किरन्दुल।

किरन्दुल 24 अप्रैल किरंदुल थाना क्षेत्र में एन0एम0डी0सो की नवनिर्मित एस0पी 3 में कार्यरत सूर्योदय कम्पनी के तीन वाहनों दो हाइवा व एक जेसीबी को गुरुवार शाम 7:45 बजे अज्ञात लोगों ने आगजनी कर दी जिसको नक्सलियो का हाथ होना बताया गया पर बारीकी से जांच करने पर कुछ औऱ तर्क सामने आए जिस सुपरवाइजर को आगजनी करने आये लोगे ने पीटा उसने उनके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जो लोग आए थे वे सब छोटे कद के थे और अपना चेहरा कपड़े से छुपाए हुए थे और बोल रहे थे कि तुम लोग बाहर से आ कर काम कर रहे हो यहां के स्थानीय लोगो को काम पर नही रख रहे हो। और डंडे से मुझको पीटा ।उनके पास तीर धनुष डंडे थे उन लोगो की संख्या 20से 25 के आसपास थी वे लोग दो टुकड़ियों में जंगल की तरफ से आए और आपस मे हिंदी भाषा बोल रहे थे।
इस पूरे घटना में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि जिन लोगो ने वाहनों को जलाया उन लोगो को कंपनी ने काम पर नही रखा था इसलिये उन लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया ।क्योकि वे लोग चेहरा कपड़े से ढांककर अपनी पहचान छिपा रहे थे और घटना के बाद किसी प्रकार का नक्सली पर्चा भी नही फेका गया ।इस खुलासे के बाद शक की सुई दूसरी ओर इशारा कर रही है कही नक्सलियो के नाम पर कोई और लोग तो इस घटना में शामिल नही है।क्योंकि नक्सली विकास विरोधी है वे आगजनी के बाद काम नही मांगते और डर से अपना चहरा नही छुपाते।
कम्पनी के साइड इंचार्ज विजेंयन कुमार शुक्रवार सुबह थाना पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।उन्होंने बताया कि अभी लॉक डाउन के चलते कम्पनी का काम बंद था और बुधवार को काम शुरू किया गया था हमारी कम्पनी में यहां के लोग ही काम कर रहें है और आगजनी किसने की और क्यो की यह मै नही बता सकता।पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही इस पूरे मामले पर खुलासा होगा फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

Related posts

Chhttisgarh

jia

भूपेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास के लिए कृतसंकल्पित-छविंद्र कर्मा,
पीसीसी मेम्बर ने संवेदनशील हितावर में लगाई जनचौपाल

jia

अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी”की धमतरी जिला ईकाई गठित,
वीना राशिद बनी कार्यकारी जिला संयोजिका ..

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!