भारतीय जनता पार्टी मण्डल कुआकोण्डा द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में
51,000 रूपये का चेक कलेक्टर दन्तेवाड़ा को प्रदाय किया गया


दन्तेवाड़ा- पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘‘इमर्जेंसी फड‘‘ का एलान किया है।
इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है। इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा संकट से निपटने के लिए किया जायेगा। पीएम ने इस फंड में सभी से डोनेट करने की अपील की है। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की इस मुहिम में भारतीय जनता पार्टी मंडल कुआकोण्डा द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 51,000 रूपये का चेक कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर सोमडु कुर्राम भाजपा मंडल अध्यक्ष कुआकोण्डा, नंदलाल मुडामी अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष, गोविन्द तिवारी महामंत्री, आशीष चैहान व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, महामंत्री राघवेंद्र गौतम युवा मोर्चा जिला मंत्री मिटू कश्यप एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई भी नागरिक या संस्था इसके लिए pmindia.gov.in जा सकता है और नीचे दिए गए ब्योरे का इस्तेमाल करते हुए डोनेट कर सकता है।
अकाउंट का नाम – पीएम केयर्स
अंकाउंट नम्बर – 2121PM20202
आईएफएससी कोड – SBI0000691
स्विफ्ट कोड – SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली, मुख्य शाखा यूपी
आईडी pmcares@sbi