पीपल केयर जन समिति कर रही है,सराहनीय कार्य
पीपल केयर जन समिति ने बारसूर के सफाई कर्मियों के लिये दी प्रोटेक्शन किट


गीदम:-पीपल केयर जन समिति द्वारा आज बारसूर नगर पंचायत सीएमओ चंद्राकर जी से मुलाकात कर कोरोना वायरस के संक्रमण से पर्यटन नगरी बारसूर को दूर रखने हेतु प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज करने मे लगे सफाई कर्मियों के लिये प्रोटेक्शन किट बारसूर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी की उपस्थिति में निशुल्क प्रदान किया गया। सफाई कर्मियों ने समिति के सदस्यों से बताया कि दवाई छिड़काव के वक्त दवाई हमारे आंख, नाक कान में प्रवेश कर जाती है तथा कपड़ों पर भी दवाई का छिड़काव हो जाता है जिससे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रोटेक्शन किट मिलने से अब हम भी सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। तथा दवाई का छिड़काव करने पर भी अब हमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर पंचायत के एक कर्मी को सदस्यों द्वारा कीट पहनाकर भी डेमो दिखाया गया।समिति के सदस्यों में ओम सोनी, शैलेंद्र गुप्ता, टिकेंद्र दास एवं बारसूर के सनोज बंजारे एवं महेंद्र नेगी उपस्थित रहे।