आपसी वाद विवाद के कारण एक व्यक्ति की सिर में डंडा मार कर हत्या
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायायिक रिमांड पर


दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम के घोटपाल क्षेत्र में आपसी वाद विवाद के कारण हुयी हत्या की गुत्थी को गीदम पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल मामला यह हैं कि 22 मार्च को मृतक मेहरू राम लेकामी पिता स्वर्गीय गुड्डी लेकामी उम्र 30 वर्ष निवासी घोटपाल शराब पी कर आया और अपने घर के आंगन में अकेले सो गया। सुबह मृतक के परिजन उठे तो उन्होंने देखा कि उसके मुंह से झाग निकला हुआ था तथा वह बेहोश पड़ा हुआ था। शरीर में कहीं भी चोट या खरोच के निशान नहीं थे। सर्प दंश की आशंका के आधार पर परिजन उसका इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लेकर आये। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुये डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। गीदम पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। परिजनों द्वारा शंका के आधार पर सर्प दंश बताया गया। लेकिन मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी ठोस वस्तु से सिर में चोट पहुंचाने मृत्यु होने पाया गया। दिनांक 24 अप्रैल को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/2020 धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एवं मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन मामले की विवेचना प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की गयी। संदेही फतुराम लेकाम से कड़ाई से पूछताछ करने उसने आपसी विवाद के कारण लकड़ी के डंडे से मृतक के सिर पर जानलेवा प्रहारकर व चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। और घटना में प्रयुक्त डंडा को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी फतुराम पिता स्वर्गीय सोनिया लेकाम उम्र 40 वर्ष निवासी मेटाकोन्टा पारा घोटपाल को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।गीदम पुलिस द्वारा अपराध कायम करने के पश्चात कार्रवाई करते हुए महज एक दिन के अंदर में थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव के नेतृत्व में निरीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा व अन्य आरक्षकों के सहयोग से मामले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।