रमजान का पवित्र महीना हुआ शुरू
शांति, सौहाद्र बनाने रखने के साथ कोरोना से
बचाव का संदेश देते हुए किया फ्लैग मार्च


रिपोर्टर -बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव
बस्तर रेंज के पुलिस महा निर्देशक *पी. सुन्दराज* के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक *बालाजी राव* के आदेश के पालनार्थ सुबह११.३०बजे
जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा रमजान महीने की शुरुआत के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया,पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर रुक कर अपने आप को कोरोना से बचाव के लिए बार बार हाथ धोने, मास्क पहनने आदि उपाय आम जनो को बतलाते हुए पवित्र माह रमजान में भाई चारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने सहयोग के लिए कोरोना महामारीे के दौरान सेवाएं दे रहे चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मचारी, स्थानीय प्रशासन समस्त विभाग, जिले के पत्रकार बन्धु, सेवा संस्थाए श्रमिको, किसानो, दुकानदारोंं, सामाजिक कार्यकर्ताओंं, आवश्यक सेवा पहुंचाने वाले वाहन चालकोंं का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोण्डागांव श्रीमती अंजलि गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चन्द्रा, नक्सल/ अजाक्स दीपक मिश्रा, यातायात डीएसपी श्रीमती निकिता मिश्रा तिवारी, रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा, थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, यातायात प्रभारी रवि पाण्डेय सहित अन्य पुलिस स्टाफ एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार यू के मानकर मौजूद थे।
फ्लैग मार्च शहर के सभी मुख्य मार्गों से होता हुआ कोंडागांव कोतवाली में पहुंचा इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों को समझ से काम लेकर अपने घरों में रहना चाहिए जिससे इस करोना की महामारी से बचा जा सके अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस )कपिल चंद्रा ने कहा पुलिस लोगों की रक्षा के लिए दिन रात पूरी तरह से मुस्तैद है । इस कारण लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने कानून का उलंघन करने वालों बिना कारण सड़कों पर घुमने वालों के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी।