अपोलो कॉलेज हैदराबाद में पढ़ाई कर रही छात्रायें लॉक डाउन के कारण घर नही आ पायी
परिजनों ने सरकार से मदद की लगायी गुहार
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

दंतेवाड़ा:-जिले के बहुत से बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने गये हैं। और लॉक डाउन के बाद वह सभी बच्चे वहां फंस गये हैं। एनएमडीसी के खर्च पर अपोलो कॉलेज हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही बस्तर की लगभग 117 बेटियां लॉकडाउन के कारण हैदराबाद में फंसी हुयी है। वह सभी घर आना चाहती है। और बच्चियों के परिजन भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि हैदराबाद में फंसे हुये बच्चों को भी सरकार सुरक्षित निकालकर घर तक पहुंचाने में मदद करें। जैसा कि प्रदेश सरकार ने राजस्थान कोटा में फंसे हुये छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने के लिये न केवल पहल की बल्कि बसें भी भेज दी। इसके बाद हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही इन छात्राओं के परिजन वे चाहते हैं कि सरकार हैदराबाद से इन बच्चियों को वापस लाएं लाने में मदद करें। छात्राओं के परिजनों ने बताया कि कॉलेज में केवल बस्तर की बच्चियां ही फंसी हैं अन्य राज्यो की कॉलेज में पढ़ाई कर रही बच्चियां अपने घर जा चुकी हैं।हैदराबाद में पढ़ाई कर रही गीदम ब्लॉक के छात्रोंओ के परिजन शैलेष अटामी सहित अन्य लोगो ने सरकार से मांग की है कि सरकार इन छात्रोंओ को भी हैदराबाद से घर तक पहुचाने में मदद करे।