आंध्र प्रदेश में फंसे जिले के 400 मजदूरों के लिये खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से की मुलाकात
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,


दंतेवाड़ा:-आंध्र प्रदेश के जिला ईस्ट गोदावरी के नेलिपाक्का में दंतेवाड़ा जिले से मिर्ची तोड़ने गये कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक के मजदूर फंस गये हैं।इनके पास खुद के द्वारा लेकर गये राशन सामग्री लगभग खत्म हो गयी है। और मिर्ची ठेकेदार भी इन मजदूरों के लिये राशन की व्यवस्था नही कर रहे हैं। परेशान होकर मजदूरों ने अपनी परेशानी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मालती नन्दलाल मुडामी को फ़ोन में संपर्क के माध्यम से बताया। मिर्ची तोड़ने गये मजदूरों की इस समस्या पर तत्काल जिला पंचायत सदस्य मालती नंदलाल मुडामी और जिला पंचायत सदस्य पायके मरकाम ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें मजदूरों की समस्या से अवगत कराया और मजदूरों के लिये राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।