November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

गॉव की महिला सरपंच घर घर जा कर लोगो को बाट रही राशनकार्ड

लोगो को हर सम्भव मदद का दे रही आश्वाशन

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम नगर से लगे ग्राम पंचायत हाउरनार की सरपंच शोभी पोयामि पति लक्ष्मण पोयामि दोनो पति पत्नी घर घर जा कर लोगो को राशनकार्ड का वितरण कर रहे है। लक्ष्मण पोयामि ग्राम कोटवार भी है। उनके साथ ही गॉव के उपसरपंच श्याम जॉन भी उनकी इस कार्य मे मदद कर रहे है। गौरतलब है कि कई ग्रामीणों के राशनकार्ड नही बन पाये थे व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पूरे देश मे हुये लॉक डाउन के कारण सभी लोगो घरों में रह रहे है। ऐसे समय मे दिहाड़ी मजदूर व गरीब तबके को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगो को राशन की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनवा कर उनके घर घर पहुचाया जाना एक अभिनव पहल है। ग्राम पंचायत सरपंच के इस कार्य से सभी ग्रामवासी भी खुश है। उनका कहना है कि पूर्व सरपंच कभी ग्राम वासियो से मिलने भी नही आते थे लेकिन वर्तमान सरपंच उनके हर दुःख सुख में साथ देती है।

Related posts

पुलिस टीम ने तत्परता से 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले को सुलझाया
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में

jia

Chhttisgarh

jia

अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण किया विधायक आशीष छाबड़ा ने

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!