गॉव की महिला सरपंच घर घर जा कर लोगो को बाट रही राशनकार्ड
लोगो को हर सम्भव मदद का दे रही आश्वाशन
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम नगर से लगे ग्राम पंचायत हाउरनार की सरपंच शोभी पोयामि पति लक्ष्मण पोयामि दोनो पति पत्नी घर घर जा कर लोगो को राशनकार्ड का वितरण कर रहे है। लक्ष्मण पोयामि ग्राम कोटवार भी है। उनके साथ ही गॉव के उपसरपंच श्याम जॉन भी उनकी इस कार्य मे मदद कर रहे है। गौरतलब है कि कई ग्रामीणों के राशनकार्ड नही बन पाये थे व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पूरे देश मे हुये लॉक डाउन के कारण सभी लोगो घरों में रह रहे है। ऐसे समय मे दिहाड़ी मजदूर व गरीब तबके को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगो को राशन की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनवा कर उनके घर घर पहुचाया जाना एक अभिनव पहल है। ग्राम पंचायत सरपंच के इस कार्य से सभी ग्रामवासी भी खुश है। उनका कहना है कि पूर्व सरपंच कभी ग्राम वासियो से मिलने भी नही आते थे लेकिन वर्तमान सरपंच उनके हर दुःख सुख में साथ देती है।