सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी को देख मौके से भागे नक्सली
मौके से कई हथियार व अन्य आवश्यक सामान बरामद


जिया न्यूज़:-सुकमा,
सुकमा जिला में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी व नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मैंलासूर क्षेत्र में माओवादी की स्थानीय सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ एवं 202 वाहिनी कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल अभियान के लिये ग्राम मैंलासूर व आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 27 अप्रैल को सुबह डीआरजी एवं एसटीएफ की पार्टी ग्राम मैंलासूर के आसपास के जंगलो की सर्चिंग कर रहे थे। तभी जंगल मौजूद नक्सलियों के संतरियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख वहां मौजूद नक्सलियों को एलर्ट कर दिया। जिससे मौके पर मौजूद सभी नक्सली मौके से भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सलियों का पीछा किया गया। लेकिन नक्सली जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौके की बारीकी से सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पांच नग भरमार बंदूक, दो नग पोच, एक बंडल बिजली वायर, गन पाउडर, टिकली पटाखा, लोहे का टुकड़ा, छर्रा, एक जोड़ी नक्सली वर्दी, नीला रंग का पॉलीथिन शीट, एक नग नक्सली बैनर, माचिस, दवाइयां, बैटरी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान मौके से बरामद किया गया।