बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर में कराया सेनेटाईजर


रिपोर्टर;-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :-विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा बेमेतरा शहर में पुराना बस स्टैण्ड से बाजार में सदर बाजार,नवीन बाजार,नया बस स्टैण्ड, पिकरी का भ्रमण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर के बचाव हेतु इस सभी स्थानों पर सेनेटाईजर का छिड़काव कराया गया है,तथा नागरिको से सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई है,विधायक आशीष छाबड़ा के साथ शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,नवीन ताम्रकार, रश्मि मिश्रा पार्षद,अखिलेश नामदेव पार्षद,आशीष राम ठाकुर पार्षद, रानी सेन पार्षद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर,स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी उपस्तिथत रहे।