जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई


रिपोर्टर- बब्बी शर्मा
कोण्डागांव, तालाबंदी के दूसरे चरण के 14 वें दिन जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर(नीलकंट टीकाम) के आदेश पर शाम 4 बजे से डिप्टी क्लैक्टर(गौतम पाटिल)एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी(प्रेम कुमार प्रेमी) के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय राजमार्ग ३०पर शहर के रायपुर नाका चौराहा एवं जय स्तंभ चौक पर कोण्डागांव कोतवाली प्रभारी(नरेन्द्र पुजारी) ,नगर यातायात प्रभारी(रवी पाण्डेय) के साथ पुलिस बल के सिपाहीयों सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी -दयाशंकर साहु, दिनेश साहु आदि ने दल बना कर समस्त गाड़ियों चालक जो बिना मास्क के वाहन चालकों, दो या अधिक सवारी बैठ कर बेकार घुमने वालों के विरुद्ध अर्थ दण्ड व कान पकड़ कर उठक बैठक लगाने की सजा देते हुए कार्रवाई की गई।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।