November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कोण्डागांव पुलिस की मानवता की कायल है
शांति फाउंडेशन

रिपोर्टर-बब्बी शर्मा

कोण्डागांव जिला मुख्यालय एवं सुदूर पहुंच विहीन संवेदनशील क्षेत्रो में तैनात पुलिस के अधिकारियों व अधीनस्त कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की तो अनेकों बातें समय बेसमय जन सामान्य द्वारा याद की जाती हैं।
कोण्डागांव पुलिस जन सेवा के लिए हमेशा से समर्पित रही है,मंगलवार को पवन सिंह ठाकुर की धर्म पत्नी श्रीमती प्रिया सिंह ठाकुर के अचानक अस्वस्थ हो जाने से१०८पर रोगी वाहिनी हेतु फोन किया गया तो पता चला कि सभी वाहन आपतकालीय कार्य हेतु बाहर व्यस्त हैं,जैसे ही कोण्डागांव थाने में पदस्थ हवलदार अजय बघेल को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल समय की नजाकत को भांपते हुए अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस विभाग की वाहन से रोगी को जिला चकित्सालय पहुँचाया.विगत वर्षों से इस प्रकार के अनेकों जन सेवा के कार्य करने वाले आधिकारियों, कर्मचारियों के कारण पुलिस की छवि ,छाप जन सामान्य में अच्छी बनती जा रही है,
और यही कारण है कि आम जन अपने आप को इस महामारी के समय-काल में भी अपने आप को सब तरह से सुरक्षित मान कर अमन चैन से अपने-अपने घरों में बने हुए हैं।

Related posts

Chhttisgarh

jia

सटोरियों पर प्रतिबंधात्मक धारा लगाने पर एसडीएम ने पुलिस विभाग से ही किया जबाव तलब
आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धारा लगाने पर थाना प्रभारी को नोटिस
कही बड़े अधिकारियों से सटोरियों की साठ गांठ तो नही

jia

बांगापाल तर- बतर,सुध लेने वाले गायब, ग्रामीणों में भारी रोष कोरोना काल में राहत पहुचाने वाले खेवनहार ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सिंग

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!