कोण्डागांव पुलिस की मानवता की कायल है
शांति फाउंडेशन
रिपोर्टर-बब्बी शर्मा

कोण्डागांव जिला मुख्यालय एवं सुदूर पहुंच विहीन संवेदनशील क्षेत्रो में तैनात पुलिस के अधिकारियों व अधीनस्त कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की तो अनेकों बातें समय बेसमय जन सामान्य द्वारा याद की जाती हैं।
कोण्डागांव पुलिस जन सेवा के लिए हमेशा से समर्पित रही है,मंगलवार को पवन सिंह ठाकुर की धर्म पत्नी श्रीमती प्रिया सिंह ठाकुर के अचानक अस्वस्थ हो जाने से१०८पर रोगी वाहिनी हेतु फोन किया गया तो पता चला कि सभी वाहन आपतकालीय कार्य हेतु बाहर व्यस्त हैं,जैसे ही कोण्डागांव थाने में पदस्थ हवलदार अजय बघेल को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल समय की नजाकत को भांपते हुए अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस विभाग की वाहन से रोगी को जिला चकित्सालय पहुँचाया.विगत वर्षों से इस प्रकार के अनेकों जन सेवा के कार्य करने वाले आधिकारियों, कर्मचारियों के कारण पुलिस की छवि ,छाप जन सामान्य में अच्छी बनती जा रही है,
और यही कारण है कि आम जन अपने आप को इस महामारी के समय-काल में भी अपने आप को सब तरह से सुरक्षित मान कर अमन चैन से अपने-अपने घरों में बने हुए हैं।