नगर पंचायत व तहसील अमले ने लॉक डाउन के नियम तोड़ने वालों पर की कार्यवाही
दो दुकानों पर लगाया दो दो हजार रुपये का जुर्माना
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-नगर पंचायत एवं तहसील अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर दो सौ से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना लगाया। साथ ही एक मोटरसाइकिल में एक से अधिक लोगो के बैठने पर भी जुर्माना लगाया गया एवम लोगो को समझाइस दी गयी। गौरतलब हैं कि नगर में शासन प्रशासन के लाख कोशिशों एवम समझाइस के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नही कर रहे है। साथ ही आज हार्डवेयर दुकान खोल कर सामान बेचने पर नरेंद्र जैन हार्डवेयर दुकान पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। क्योकि जिला प्रशासन ने जिले में हार्डवेयर दुकान खोंलने के लिये सोमवार व गुरुवार का दिन तय किया है। राजू किराना दुकान पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी दो हजार रुपये का फाइल लगाया गया। देखा जा रहा हैं कि दुकानों एवम सार्वजनिक जगहों पर ग्रामीण लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये ज्यादा सजग व जागरूक नजर आ रहे है। जबकि जिनसे जागरूकता की ज्यादा उम्मीद है वही लोग नियमो को तोड़ रहे है। और शासन प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर रहे है। नाम न लिखने की शर्त पर कई दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की गलती का खामियाजा दुकानदारो को भुगतना पड़ता हैं। इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम,नगर पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी मीनाक्षी नाग,नगर पंचायत के अनिल कागदेलवार, मनोरम विश्वास मौजूद रहे।