भेजी से चार व पोलमपल्ली इलाके से दो नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजा
जिया न्यूज़:-सुकमा,


सुकमा। भेजी के मैलासूर से जंगलों से मंगलवार को डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने चार नक्सलियों को अपनी गिरफ्त में लिया। पकड़े गए नक्सलियों में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ सदस्य दिर्दो हांदा व वेक्को देवा एवं मिलिशिया सदस्य माड़वी पोज्जा व माड़वी कोसा शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों ने मार्च 2019 में एलारमड़गू के पास आईईडी ब्लास्ट करने का गुनाह कबूल किया है। ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। इधर पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालामड़गू के रामापारा की घेराबंदी कर फोर्स ने डीएकेएमएस अध्यक्ष सोयम आयता और संघम सदस्य सोयम देवा को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पकड़े गए नक्सली दोरनापाल व पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आगजनी, हत्या, मारपीट और लूटपाट की नक्सली वारदात में शामिल रहे हैं। बुधवार को गिरफ्तार सभी नक्सलियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
