लॉक डाउन मे दो माह के एवरेज बिल से लोग परेशान


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा:-लॉक डाउन मे छत्तीसगढ़ राज्य विधुत वितरण कंपनी द्वारा दिया जा रहा बिजली बिल ने गर्मी में लोगो को तापमान को और बढ़ा दिया है।उपभोक्ताओं की शिकायत हैं कि कंपनी बिजली बिल के नाम से मनमानी एवं अवैध वसूली कर रही हैं।इधर कंपनी का कहना है कि उन्होंने हर महीने की खपत को देखकर बीते दो माह का एवरेज बिल भेजा है।यदि खपत कम होगी तो पैसा हितग्राही को रिटर्न कर दिया जायेगा नही तो अगले बिल में जमा राशि एडजेस्ट कर दी जायेगी।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन कर रखा है।इधर लॉक डाउन के चलते लोगो को रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं।और इधर छत्तीसगढ़ राज्य विधुत वितरण कंपनी द्वारा भेजा जा रहा एवरेज बिल ने लोगो के होश उड़ा दिये है।बिजली कंपनी एवरेज बिल के नाम से पांच से दस गुणा अधिक राशि का बिल थमा दिया है। बिजली कंपनी द्वारा दिये जा रहे एवरेज बिल को लेकर नगर सहित ग्रामीणों मे खासी नाराजगी हैं।हर दिन कंपनी के जे ई कार्यालय में बिल से परेशान उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है।परेशानी इस बात की है कि बिजली कंपनी कार्यालय पहुँचने के बाद भी लोगो की समस्याओं का निराकरण नही हो पा रहा है।उपभोक्ताओं की पीड़ा हैं कि एक तो हम लॉक डाउन मे परेशान हैं।हमारे पास खाने के लाले पड़े हुए हैं और इधर कंपनी ने मनमानी बिल भेज कर हमारी परेशानी को और बढ़ा दिया है।यदि हम बिल जमा नहीं करते हैं, तो अगले महीने फिर यह राशि कई गुना और अधिक बढ़कर आ जायेगी।