पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सड़क पर उतरे तहसीलदार व डीएसपी
पैदल मार्च करके एक-एक दुकानदार को दी समझाईस, मास्क लगाने व पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करने को दी हिदायत
जिया न्यूज़:-सुकमा


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रसाशन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं । तीन राज्यों से सीमा लगने के कारण जिले में कड़ा एहितयात बरता जा रहा हैं । पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे तहसीलदार आरपी बघेल व डीएसपी अनिल विश्वकर्मा । पैदल मार्च कर एक-एक करके सभी दुकानों में पहुँचकर समझाईस दी गयी । वही चौक-चौराहों पर तैनात होकर आने-जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहा । साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था रखने के लिए दुकानदारों को दी समझाईस। इस दौरान सीएमओ आशीष कुमार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रसाशन लगातार लगा हुआ हैं ।