सजग प्रसाशन की यह एक और सुंदर तश्वीर
जिया न्यूज़:-सुकमा,

दुर्ग का एक परिवार सुकमा में रहकर नाश्ता ठेले का संचालन करता था जिससे उनका गुजर-बसर हो पाता था लेकिन लॉक डाउन के चलते उनका यह व्यवसाय कई दिनों से बंद था । घर में राशन खत्म हो गया वही गैस की टंकी लाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे जैसे ही इस बात की सूचना कलेक्टर श्री चंदन कुमार तक पहुँची उन्होंने तत्काल तहसीलदार श्री आरपी बघेल को राशन व गैस टंकी उक्त परिवार को पहुँचाने के लिए कहा जिसपर तुरंत कार्रवाई हुई और परिवार को टंकी व राशन प्राप्त हुआ ।