रसोई गैस के रेगुलेटर लीक होने से बड़ी दुर्घटना , मां बेटी आग में झुलसे,बेटी गंभीर


.रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा:- जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम ढोलिया मे अपने घर में खाना बनाते समय गैस के रेगुलेटर लीकेज होने से आग लग गई। जिसमें मां बेटी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों की उपचार किया जा रहा है ।ग्राम ढोलिया में बुधवार की शाम को खाना पकाते समय रेगुलेटर से गैस रिसाव होने के कारण खाना पका रही मां-बेटी झुलस गई ।आग में उषा साहू पिता शत्रुघ्हन साहू 16 वर्ष का सिर, गाल ,हाथ ,पैर झुलसा गया जिससे गंभीर हालत को देखते हुए आज उन्हें रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया तथा उषा की मां जाना बाई साहू पति शत्रुहन साहू 45 वर्ष का चेहरा, बाल झूलसा गया है। जाना बाई का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वही उषा साहू आग लगने से शरीर का एक हिस्सा आग से बुरी तरह से जल गया है ।जिसे मेकाहारा रायपुर में शिपट कर दिया गया हैं।