November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

231वी वाहिनी केरिपुबल ने आयोजित किया विशेष सिविक एक्शन कार्यक्रम

ग्रामीणों को कोविड 19 से बचने के उपकरण बाटे

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-231वी बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कंपनियां डी एवं जी/231 समवाय ग्राम कोंडापारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के दुर्गम व अति संवेदनशील नक्सलप्रभावित क्षेत्र में तैनात है। आज बटालियन के कमांडर जितेंद्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में कैंप के आसपास स्थित गांव कोड़ापारा, सरपंचपारा, अटामी पारा व पटेल पारा में रह रहे ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने तथा इसके रोकथाम करने के लिए सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, डेटॉल साबुन, स्प्रे मशीन, विटामिन सी, पी पी इ किट, सोडियम हाइपोक्लोराइट 5 प्रतिशत स्प्रे लिक्विड, बिस्किट पैकेट, एवं एन 95 मास्क का वितरण किया गया। तथा साथ ही साथ पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपोक्लोराइट सेनीटाइजर से सेनेटाइज किया गया। तथा आयोजन के दौरान उपस्थित सभी ग्राम वासियों को भोजन भी करवाया गया। तथा ग्राम वासियों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के उपचार के लिये मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को हैंड वॉश करना, साबुन से अच्छी तरह हाथों की सफाई करना, फेस मास्क को पहनना,तथा कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी के बारे में ग्रामीणों को विशेष रुप से जानकारी देते हुये,इस बीमारी से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिये, क्या नहीं करना चाहिये इसके बारे में जागरूक किया गया। सीआरपीएफ 231वी बटालियन की तरफ से आयोजित किए गये प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही एवं स्थानीय प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुए केंद्रीय पुलिस बल की सराहना की व आभार प्रकट किया।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा 231 वीं बटालियन के कमांडर जितेन्द्र सिंह यादव उप कमांडर मृत्युंजय कुमार सहायक कमांडर नीरज कुमार राणा सहायक कमांडर विनय कुमार सिंह एवं डॉ विजय कुमार रेड्डी उपस्थित रहे।

Related posts

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस दंतेवाड़ा मे की मुलाकात

jia

शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,
आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की गई अपील

jia

जंगल गई बुजुर्ग महिला के ऊपर भालू ने किया हमला, घायल
सुबह 7 बजे गाँव की महिलाओं के साथ गई थी, बाकी फरार

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!