बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
दूसरे राज्यो में फसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने की मांग की
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बस्तर सांसद दीपक बैज ने दूसरे राज्यो में फसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में मजदूर देश के अन्य राज्यों जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल ,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बेंगलुरु, हैदराबाद, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कंट्रक्शन एवं कारखानों में मजदूरी कार्य करने गए थे। जो कि लॉक डाउन होने के कारण वही फंस गये हैं। और वो छत्तीसगढ़ में घर वापसी करना चाहते हैं उनको सड़क मार्ग से लाने में बहुत समस्या होगी और अधिक समय भी लगेगा। आपसे अनुरोध है कि दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाने के लिये अनुमति प्रदान करते हुये उनके लिये टोल फ्री नंबर जारी करके सभी मजदूर को वापस लाने के लिये स्पेशल ट्रेन मुहैया करायी जाये जिससे कि वो अपने घर सकुशल वापस पहुंच सके।