जिला प्रशासन की दबिश,खुशबु लेडीज ब्यूटी पार्लर. मे 10 महिलाओं से काम कराते पकड़ा गया ,ब्यूटी पार्लर सील ,देखिए खास खबर…


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। बेमेतरा जिले मे आज शुक्रवार को अजय चंद्रवंशी, तहसीलदार को जिला प्रशासन अधिकारी के निर्देशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने व लाॅकडाउन का खुल्ला उल्लंघन करने तथा धारा 144 के नियम का पालन नहीं करते हुए 10 महिलाओ को काम कराया जा रहा था। खुशबू लेडीज ब्यूटी पार्लर सिंधी पारा के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई। बेमेतरा जिले में ब्यूटी पार्लर का यह पहला मामला है।जहां दुकान का आधा शटर खोलकर कार्य कराते पकड़ा गया ।आरोपी को बेमेतरा थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया। तथा ब्यूटी पार्लर को सील लगाकर बंद कराया गया। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने एवं मास्क लगाने का अनुरोध किया गया।