दंतेवाड़ा में मिला कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज का जांच रिपोर्ट निकला निगेटिव
लोगो ने ली राहत की सांस
दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा
दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपा रहा कोरोना वायरस पसार रहा हमारे देश में भी दस्तक दे चुका है, लेकिन डॉक्टरों की सतर्कता से अभी तक हमारा देश इस वायरस के प्रकोप से बचा हुआ है। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अंचल में भी कोराना वायरस की आहट सुनायी दी, कई अपवाहे भी उड़ी । दंतेवाड़ा में विदेश दुबई से आए एक युवक में कोरोनावायरस के लक्षण पाये जाने की बाते हुयी । सेम्पल भी जांच के लिये रायपुर भेजा गया। आज कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति का सेम्पल जांच रिपोर्ट निगेटिव मिला। रिपोर्ट के निगेटिव मिलने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचने के लिये शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियां जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर ली गई है। जिसके तहत जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा, एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली एवं एनएमडीसी परियोजना अस्पताल किरंदुल में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर आवश्यक उपकरण सामग्री की भी व्यवस्था कर ली गई है। एवं संबंधित स्वास्थ्य संस्था के चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये एवं लोगों में जागरूकता लाने हेतु लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
