सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सड़क पर उतरे तहसीलदार व सीएमओ व टीआई
पैदल मार्च करके एक-एक दुकानदार को दी समझाईस, मास्क लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने को दी हिदायत
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। जिले की व्यवसायिक नगरी होने के कारण नगर में एहितयात बरता जा रहा हैं। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम व नगर पंचायत सीएमओ मीनाक्षी नाग व थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव ने सड़क पर पैदल मार्च कर एक-एक करके सभी दुकानों में पहुँचकर समझाईस दी। वही चौक-चौराहों पर तैनात होकर आने-जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहा। साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था रखने के लिए दुकानदारों को भी समझाईस दी। इस दौरान ख्याति इंटरप्राइजेस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वही नवीन किराना दुकान में दुकानदार द्वारा मास्क का उपयोग नही करने पर पांच सौ रुपये, राजेश आटोमोबाइल दुकान में दुकानदार द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।वही सड़क में बिना मास्क के निकलने वाले लोगो पर भी दो सौ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम,नगर पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी मीनाक्षी नाग,थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव नगर पंचायत के मनोरम विश्वास मौजूद रहे।