48 घंटो का पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने बेमेतरा पुलिस ने की अतिआवश्यक समानो की दुकानों को छोडकर अन्य सभी दुकानो को बंद रखने व शासन, प्रशासन के नियमों का पालन करने अपील


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा:- 30अप्रैल.2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए वर्तमान में लॉकडाउन की स्थिति में शिथिलता दिनांक 25.अप्रैल.2020 से दी गई है तथा कुछ व्यवसाय गुटका, तम्बाखू, गुडाखू, शराब, सिगरेट, पान, सिनेमा आदि को छोडकर अधिकांश संस्था को अपरान्ह 04 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति दी गई थी। परंतु शिथिलता दिये जाने के पश्चात से अब नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन संबंधी प्रावधानों का निर्धारित समयावधि में पालन कराने तथा कोरोना वायरस बीमारी के संक्रमण से जिले के निवासियों को बचाये रखने हेतु पुन. लॉकडाउन संबंधी भारत सरकार व छ.ग. शासन के निर्देशों को सख्ती से लागू करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में 01.मई.2020 को शाम 05 बजे से 03.मई.2020 को शाम 05 बजे तक 48 घंटो की लगातार अवधि के लिए पेट्रोल पंप, मेडिकल, एलपीजी गैस गोदामों को छोडकर शेष सभी संस्थाने बंद रखे जाने के आदेश दिये है।
जिसके तहत आज 01.मई.2020 को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के नेतृत्व में एसडीओपी राजीव शर्मा, प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक तोमेश वर्मा व थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी सउनि संतोष ध्रुर्वे एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेमेतरा शहर, कृषि उपजमंडी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार पेट्रोलिंग कर लाऊड ईनहेलर के माध्यम से उपरोक्त आदेश के परिपालन में आज दिनांक 01मई.2020 को शाम 05 बजे से 03.मई.2020 को शाम 05 बजे तक 48 घंटो की लगातार अवधि के लिए पेट्रोल पंप, मेडिकल, एलपीजी गैस गोदामों को छोडकर शेष सभी संस्थाने बंद रखे जाने अपील की गई। तथा धारा 144 दण्ड प्रक्रिया सहिता व लॉकडाउन का कडाई से पालन करने व कोरोना महामारी रोकने के लिए सभी शासन, प्रशासन के नियमों का पालन करने एवं कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ – साथ अफवाहो से भी बचने की अपील सभी आमजन से की गई। जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा भी अपने थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर उपरोक्त् आदेश का कडाई से पालन करने की अपील सभी आमजन से की गई।