जिले से अन्य राज्य गए श्रमिकों के लिए कार्ययोजना बनाने हेतु
नोडल अधिकारी नियुक्त

आशीष परिहार कांकेर,
कांकेर – रोजगार की तलाश में अन्य राज्य गये व्यक्तियों, श्रमिकों के आगामी कुछ दिनों में अपने गृह जिला कांकेर वापस आने की संभावना है, इसे दृष्टिगत रखते हुए ऐसे व्यक्तियों, श्रमिकों के संबंध में कार्ययोजना बनाने और क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय को नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना धुर्व सहायक नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी चारामा एसपी वैद्य को अनुभाग नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर यूएस बंदे को अनुभाग नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भानुप्रतापपुर प्रेमलता मण्डावी को अनुभाग नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पखांजूर निशा नेताम को अनुभाग नोडल अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंतागढ़ सीएल ओंटी को अनुभाग दण्डाधिकारी और श्रम पदाधिकारी पंकज बिजपुरिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर सौरभ तिवारी को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुभाग के नोडल एवं सहयोगी अधिकारी अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय से समन्वय कर कार्य संपादित करेंगे तथा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।