दो लाख की इनामी मेडिकल टीम प्रभारी नक्सली गिरफ्तार
कुआकोण्डा के अरनपुर थाना क्षेत्र से हुयी गिरफ्तारी
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी व नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरगुम में माओवादियों की उपस्थिति की आम सूचना पर थाना अरनपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं 111 व 231 बटालियन सीआरपीएफ अरनपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों के मलागिर एरिया कमिटी की मेडिकल टीम प्रभारी सुक्की उर्फ मासे मांडवी पिता हड़मा निवासी पुजारी पारा बुरगुम थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा को जंगल पहाड़ी से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी विभिन्न घटनाओं में शामिल थी। जिसमे दिनांक 28 जुलाई 2014 को थाना करणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरगुम, नहाड़ी, ककड़ी क्षेत्र में गश्त सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने व लूटने की नियत से फायरिंग करने की घटना में , दिनांक 19 अगस्त 2014 को थाना रणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदा पारा पहाड़ी के पास आईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना मे, व दिनांक 17 अगस्त 2016 को थाना कुआकोंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीहाकोर्टा एवं कुन्ना के पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पॉलिसी योजना के तहत मेडिकल टीम प्रभारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।