नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम के बीच बने पुल को बम लगाकर उड़ाया
पहले काटी सड़क काट, लेकिन अब टेटम कैंप के डर से पुल भी उड़ाया
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा,


दंतेवाड़ा:-लॉक डाउन के दौरान माओवादी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। माओवादियों ने तुमकपाल और टेटम के बीच बने पुल को बम लगाकर उड़ा दिया है। गौरतलब हैं कि कुछ समय पूर्व ही उन्होंने इस मार्ग की सड़क को काट दिया था। और अब टेटम में खुल रहे कैंप के डर से उन्होंने पुल भी बम से उड़ा दिया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने यह बहुत ही निंदनीय कार्य किया है। क्योंकि उस रास्ते से बहुत से ग्रामीण तेलंगाना से होते हुए जंगल के रास्ते आ रहे हैं । और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर उनका कोरोना जांच भी करना है ।लेकिब अब वहां तक एम्बुलेंस जाना मुश्किल हो गया है।