कॅरोना वॉरियर्स का सम्मान
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
जिया न्यूज़:-रायपुर,

रायपुर:-कोरोना महामारी में जान की परवाह किए बगैर दिन-रात सेवा में लगे डाक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ,पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों के उत्साह और सम्मान के लिए भारतीय सेना द्वारा आज फ्लाई पास्ट किया गया।
राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल के ऊपर वायु सेना द्वारा फूलों की वर्षा की गयी।
आइए, हम स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें और यह याद रखें कि वे हम सब को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।