राज्य में शराब दुकान खोलने की तैयारी, दुकानों के सामने बेरिकेडिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान

जिया न्यूज़:-रायपुर,
राज्य में शराब दुकान खोलने की कवायद शुरू हो गई है। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की पूरी तैयारी की जा रही है। दुकानों के सामने बेरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि शराब लेते वक्त लोग कतार पर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाये। लॉकडाउन के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश में 4 मई से शराब दुकान खुलेंगी, लेकिन शराब दुकान संचालकों को इसमें केंद्र सरकार के गाइनलाइन व शर्तों का पालन करना होगा। वाणिज्यिकर विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। विभाग से जारी आदेश के मुताबिक शराब दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक अथवा जिले में निर्धारित की गई लॉकडाउन की अवधि तक खोली जा सकेंगी। वर्तमान में फुटकर शराब दुकानों को देशी/विदेशी 2 बोतल व बीयर के क्रय हेतु 4 बोतल निर्धारित की गई है।