गर्मी में लो वोल्टेज व बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
दिन में कई बार बिजली हो जाती है गुल
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-वर्तमान समय मे नगर की लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता त्रस्त व परेशान है। लॉक डाउन के कारण आम जनता घरों पर रह रही है। उसी दौरान भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली व लो वोल्टेज की समस्या नगर के साथ – साथ गीदम ब्लॉक के कई पंचायतों के लोग झेल रहे है। गर्मी के इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, तेज धूप व गर्मी के कारण के कारण लोगो को मजबूरी मे घरों में रहना पड़ता है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली इस समय आग में घी डालने का काम करती है।रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में चार से पांच बार बिजली गुल होना आम बात हो गयी है।और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल मे जब जनता इस कोरोना वायरस से बचने के लिये घरों में ही रहने को मजबूर हैं उस समय इस गर्मी व तपिस भरे मौसम में बार बार बिजली का गुल होना लोगो को परेशानियों को बढ़ा रहा है।