हैंड पम्प बिगड़ने से आदिवासी मोहल्ले में पानी का भीषण संकट..!
विभाग की उदासीनता के चलते लाँक डाउन में पानी के लिए भटक रहे आदिवासी..
प्रशासन आदिवासियों की भीषण समस्या से निजात दिलाये…

दिनेश शर्मा:-गीदम
गीदम विकास खण्ड मुख्यालय से मात्र 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मड़से के भकचन्द पारा के निवासी विभागीय उदासीनता के चलते पीने के शुद्ध पानी के संकट से जूझ रहे है.. पिछले लाँक डाउन से आदिवासी पानी के एक एक बूंद के लिए संघर्ष जो कर रहे है..!आदिवासी बाहुल्य मोहल्ले में शासन द्वारा हैंड पम्प की व्यवस्था तो की गई है मगर तकनीकी खराबी के चलते हैंड पम्प से पानी नही निकलने के चलते आदिवासी भीषण जल संकट का सामना करने को मजबूर है ..बताया जाता है की विभाग को इसकी जानकारी के बाद भी अब तक विभाग का कोई भी कर्मी भकचन्द पारा मड़से नही पहुँचा..वही उदासीनता के चलते आदिवासियों को बेवजह पीने के पानी के लिये भटकना पड़ रहा है..गीदम विकास खण्ड से मात्र 4 किलो मीटर मुख्य सड़क से लगा ग्राम पंचायत मड़से के भकचन्द पारा के लोंगो के सूखे कंठ प्रशासन की ओर देख रहे है की उनकी समस्या के समाधान के लिए कोई पहल करेगा..? जिला प्रशासन से अप्रेक्षा है की आदिवासियों के एक मात्र हैंड पम्प बिगड़ने के कारण भकचन्द पारा के लोंगो को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुवे तत्काल सम्बंधित विभाग को निर्देश दे की वो हैंड पम्प की मरमम्त करे.. ताकि आदिवासियों को लॉक डाउन में पीने के पानी के लिये दर दर भटकना न पड़े..!